एम्स में निकली नर्सिंग ऑफिसर की भर्ती: AIIMS Nursing Officer Recruitment 2024 Test |AIIMS NORCET 7 2024 Notification

AIIMS Nursing Officer Recruitment 2024 – अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) नई दिल्ली ने अपने आधिकारिक वेबसाइट पर 1 अगस्त 2024 को नर्सिंग ऑफिसर भर्ती परीक्षा की नोटिफिकेशन जारी की है | एम्स में नर्सिंग ऑफिसर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया चल रही है | जो भी उम्मीदवार इस भर्ती में आवेदन करने के लिए पात्र और इच्छुक हैं, वह 21 अगस्त 2024 तक इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं |

22 अगस्त से 24 अगस्त 2024 तक सुधार की अवधि होगी | इस दौरान आवेदक अपने जमा किये गए फॉर्म में आवश्यक बदलाव कर सकते हैं | उम्मीदवार इस लेख के माध्यम से परीक्षा की तिथियाँ, इस परीक्षा के लिए पात्रता, और परीक्षा के पैटर्न को और रिक्तियों को जान सकते हैं | इसके लिए इस लेख को ध्यानपूर्वक अंत तक पढ़ें |

Highlights of AIIMS Nursing Officer Recruitment 2024 | AIIMS NORCET 7 2024 Notification

परीक्षा का नामAIIMS NORCET 7 2024
विभाग का नामएम्स नई दिल्ली
पद का नामनर्सिंग अधिकारी
नोटिस संख्या82/2024
वेतन बैंड-2रु.9300- 34800
ग्रेड वेतनरु.4600/
आयु सीमा18 से 30 वर्ष
नोटिफिकेशन जारी करने की तिथि1 अगस्त 2024
आवेदन पत्र शुरू करने की तिथि1 अगस्त 2024
आवेदन फॉर्म भरने की अंतिम तिथि21 अगस्त 2024
आवेदन फॉर्म में सुधार करने की तिथि22से 24 अगस्त 2024
प्रारंभिक परीक्षा की तिथि15 सितम्बर 2024
मुख्य परीक्षा की तिथि4 अक्टूबर 2024
आवेदन पत्र मोडऑनलाइन
आधिकारिक वेबसाइटwww.aiimsexams.ac.in

AIIMS NORCET 7 2024 Eligibility (पात्रता)

  • आवेदक भारत का नागरिक होना चाहिए।
  • इस परीक्षा में आवेदन करने वाले आवेदक को बीएससी नर्सिंग डिग्री के लिए: किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड और विश्वविद्यालय से पाठ्यक्रम पूरा किया होना चाहिए और राज्य नर्सिंग परिषद और भारतीय नर्सिंग परिषद के साथ रजिस्टर्ड होना चाहिए।
  • बीएससी/पोस्ट बेसिक नर्सिंग पाठ्यक्रमों के लिए: किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय और कॉलेज से भारतीय नर्सिंग परिषद और राज्य नर्सिंग परिषद द्वारा मान्यता प्राप्त पाठ्यक्रम पूरा किया होना चाहिए।
  • जनरल नर्सिंग मिडवाइफरी (जीएनएम) नर्सिंग पाठ्यक्रमों के लिए: किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से पाठ्यक्रम पूरा किया होना चाहिए और भारतीय नर्सिंग परिषद और राज्य नर्सिंग परिषद के साथ पंजीकृत होना चाहिए।

AIIMS Nursing Officer Recruitment 2024 आयु सीमा 

18 से 35 वर्ष

आयु सीमा में छूट

श्रेणीआयु में छूट
एससी/एसटी श्रेणी5 वर्ष
ओबीसी श्रेणी3 वर्ष
पीडब्ल्यूबीडी श्रेणी10 वर्ष
पीडब्ल्यूबीडी +ओबीसी श्रेणी13 वर्ष
पीडब्ल्यूबीडी + एससी/एसटी श्रेणी15 वर्ष
भूतपूर्व सैनिक और कमीशन प्राप्त अधिकारी जिनमें ईसीओ/एसएससीओ श्रेणी5 वर्ष शामिल हैं

AIIMS NORCET 7 2024 Important Dates

आधिकारिक नोटिफिकेशन की जारी करने की तिथि1 अगस्त 2024
ऑनलाइन आवेदन पत्र की तिथि1 अगस्त 2024
ऑनलाइन फॉर्म जमा करने की अंतिम तिथि21 अगस्त 2024
प्रारंभिक परीक्षा तिथि15 सितंबर 2024
परिणाम घोषित तिथि28 सितंबर 2024
मुख्य परीक्षा तिथि4 अक्टूबर 2024
परीक्षा की परिणाम घोषित तिथिमुख्य परीक्षा के तुरंत बाद घोषित

AIIMS Nursing Officer Recruitment 2024 में आवेदन प्रक्रिया

  • AIIMS NORCET 7 2024 में आवेदन करने के लिए सबसे पहले एम्स नई दिल्ली की आधिकारिक वेबसाइट https://www.aiimsexams.ac.in पर जाएँ |
  • आपके सामने वेबसाइट का होमपेज खुलकर आयेगा |
  • अब होमपेज पर Important Announcements के कार्नर में Nursing Officer Recruitment Common Eligibility Test (NORCET 7) के लिंक  पर क्लिक करें |
  • उसके बाद आपके सामने नया पेज खुलकर आयेगा |
  • इस पेज पर Nursing Officer Recruitment Common Eligibility Test के ऑप्शन पर क्लिक करें |
  • इसके बाद आपके सामने फिर से नया पेज खुलकर आयेगा, यहाँ पर View Details के आप्शन पर क्लिक करें |
  • उसके बाद आपके नया जो पेज खुलकर आयेगा, यहाँ पर Login to Apply के आप्शन पर क्लिक करें |
  • अगर आपका यहाँ पर पहले से अकाउंट हैं तो आप  अपने मोबाइल नंबर और पासवर्ड से यहाँ पर लॉग इन कर लें | और अगर अकाउंट नहीं है तो पहले यहाँ पर अपना अकाउंट बना लें |
  • अब लॉग इन करके आप AIIMS NORCET 7 2024 का आवेदन फॉर्म भर सकते हैं |
  • आवेदक अपने पंजीकरण फॉर्म को ध्यानपूर्वक भरें |
  • आवेदक अपने भुगतान के प्रमाण के साथ आवेदन पत्र  की एक प्रति अपने पास रखें |

AIIMS Nursing Officer Recruitment 2024 Selection Process (चयन प्रक्रिया)

Aiims NORCET 7 की चयन प्रक्रिया दो स्टेज में होगी |

स्टेज I परीक्षा

यह 15 सितंबर, 2024 को निर्धारित एक ऑनलाइन कंप्यूटर-आधारित टेस्ट (CBT) है। इसमें उमीदवारों का  नर्सिंग से संबंधित ज्ञान और कौशल का मूल्यांकन किया जाएगा |

स्टेज II परीक्षा

स्टेज I परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले उम्मीदवार स्टेज II परीक्षा के लिए पात्र होंगे, जो 4 अक्टूबर, 2024 के लिए निर्धारित है। चयन दोनों चरणों में प्रदर्शन और समग्र योग्यता सूची के आधार पर किया जाएगा।

AIIMS NORCET Admit Card

AIIMS NORCET Admit Card 2024 अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान नई दिल्ली की आधिकारिक वेबसाइट (https://aiimsexams.ac.in/) पर सितंबर 2024 के पहले सप्ताह में उपलब्ध होगा |

AIIMS Nursing Officer Recruitment 2024 Result 

  • AIIMS NORCET 7 का परिणाम देखने के लिए एम्स की आधिकारिक वेबसाइट https://aiimsexams.ac.in/ पर जाएँ।
  • एम्स नर्सिंग ऑफिसर NORCET 2024 के लिए विशेष रूप से परिणाम पृष्ठ पर जाएँ।
  • अब इस परिणाम पृष्ठ पर उम्मीदवार का नाम और अपनी परीक्षा का रोल नंबर दर्ज करें।
  • उसके बाद अपना परिणाम देखने और डाउनलोड करने के लिए विवरण सबमिट कर दें |

FAQ

AIIMS NORCET 7 2024 में आवेदन की अंतिम तिथि क्या है ?

21 अगस्त 2024

AIIMS NORCET 7 2024 की प्रारंभिक परीक्षा और मुख्य परीक्षा की तिथि क्या है ?

प्रारंभिक परीक्षा की तिथि – 15 सितम्बर 2024
मुख्य परीक्षा की तिथि – 4 अक्टूबर 2024

होम पेज Click Here

Leave a Comment